- जिला कलेक्टर किशनगढ़ बास के मोठूका गांव में लगाया रात्रि चौपाल
मौके पर अधिकारियों को निर्देश दे समस्याओं का कराया समाधान
खैरथल-तिजारा, 25 सितंबर। जिला कलेक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को किशनगढ़ बास की ग्राम पंचायत मोठूका में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों द्वारा अपनी समस्याएं जिला कलेक्टर के समक्ष रखी गई तथा समस्याओं का मौके पर निस्तारण हेतु संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर समस्याओं के निस्तारण हेतु निर्देशित किया। रात्रि चौपाल के दौरान कुल 32 परिवाद दर्ज किए गए।
जिला कलेक्टर ने कहा कि पंचायतों में रात्रि चौपाल कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य है कि प्रशासन पंचायत स्तर पर पहुंच कर आपकी समस्याओं को समाधान कर सके। आपकी अधिकांश समस्याओं का समाधान पंचायत स्तर पर हो जाए इस हेतु रात्रि चौपाल का आयोजन कर प्रशासन आपके घरों तक पहुंच रहा है ताकी आपको उपखंड या जिला मुख्यालय नहीं आना पड़ेगा।
इस दौरान रास्ता खुलवाने, अंत्योदय योजना में नाम जुड़वाने , संबंधी पालनहार योजना में नाम जुड़वाने, नाम शुद्धिकरण, पुलिस द्वारा कार्यवाही न किए जाने, जल जीवन मिशन में कनेक्शन करने, सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने, बिजली कटौती प्रकरण सहित कुल 32 प्रकरण रात्रि चौपाल में प्रभारी सचिव के समक्ष प्रस्तुत किए गए जिसमें प्रकरणों के समाधान हेतु मौके पर अधिकारीयों को निर्देश प्रदान किए।
गांव वासियों द्वारा अवगत कराया गया कि 0.1 हेक्टेयर सरकारी भूमि पर कई वर्षों से अतिक्रमण किया गया है, जिस पर जिला कलेक्टर ने तुरंत संज्ञान लेकर अधिकारियों से आगामी दिवस पर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।
समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र कुमार ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से आवेदन की प्रक्रिया के बारे में बताया। तहसीलदार भंवरलाल ने भी गिरदावरी एप की प्रक्रिया के बारे में बात कर लोगों को जागरूक किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट, उपखंड अधिकारी कोटकासिम सुभाष यादव, तहसीलदार किशनगढ़ बास भंवरलाल, विकास अधिकारी रामजीलाल, सरपंच अध्यक्ष अशोक यादव, सरपंच मोठूका व संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी व बड़ी संख्या में आम जन उपस्थित रहे।
झारखंड आज तक से मुकेश शर्मा की रिपोर्ट