jila kalektar ne lee saaptaahik sameeksha baithak

Photo of author

By Rupesh Sharma

जिला कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक

जिला कलेक्टर ने सभी नगर निकायों एवं चिकित्सा विभाग को एंटी लारवा एक्टिविटी व फागिंग करवाने के दिए निर्देश

खैरथल-तिजारा, 24 सितंबर। जिला कलेक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला सचिवालय खैरथल में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने सम्भावित मौसमी बीमारियों की रोकथाम, बिजली, पानी, सार्वजनिक आवश्यक सेवाओं की सूचारू रूप से आपूर्ति, विभागीय फ्लैगशिप योजना एवं समीक्षा बैठकों की अनुपालना रिपोर्ट, सम्पर्क पोर्टल आदि की वर्तमान स्थिति एवं प्रगति की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने संपर्क पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का त्वरित गति से निस्तारण करने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से अस्पतालों में आ रहे मरीजों की ओपीडी एवं आईपीडी संख्या की जानकारी लेकर जिलेभर में एंटी लार्वा एक्टिविटी करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में नगर परिषद कनिष्क अभियंता से खैरथल शहर में फॉगिंग करवाने के निर्देश दिए तथा जिले के सभी नगर निकायों को भी फॉगिंग एक्टिविटी करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला रसद अधिकारी से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत दिए जा रहे खाद्यान्न वितरण की जानकारी ली।

जिला कलक्टर ने बजट घोषणाओं की क्रियान्विति की समीक्षा करते हुए कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार बजट घोषणाओं की क्रियान्विति जल्द से जल्द पूर्ण की जाये। उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारी से टीकाकरण की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी से जिले के छात्रावास, पालनहार, पेंशन योजना सहित जिले में संचालित अभियान की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की।

बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट कोषाधिकारी सुरेश कुमार बंसल, शिक्षा अधिकारी राजकुमार जैन, अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग भूरी सिंह, सीएमएचओ अरविंद गेट, समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र कुमार, अधीक्षण अभियंता पीएचईडी धर्मेंद्र यादव, अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग एससी महावर, नगर परिषद सहायक अभियंता भूपेंद्र, नगर परिषद कनिष्क अभियंता मोतीलाल वर्मा, उपनिदेशक श्रम विभाग राकेश चौधरी, सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment