aparaadhashikshak ne kee chhaatra se chhedakhaanee, kors kampleet karane ke naam par bulaaya

Photo of author

By Rupesh Sharma

Varanasi..news
अपराधशिक्षक ने की छात्रा से छेड़खानी, कोर्स कम्प्लीट करने के नाम पर बुलाया…
September 24, 2024
रिपोर्टर विवेक सिनहा
झारखंड आज तक न्यूज़
वाराणसी उत्तर प्रदेश

इस तरह बची छात्रा की आबरू
वाराणसी। जनपद के जैतपुरा थाना क्षेत्र में कक्षा 9 की छात्रा से छेड़खानी का मामला सामने आया है। छात्रा को कोचिंग के शिक्षक ने कोर्स पूरा करवाने के नाम पर कोचिंग बुलाया था और वहां उससे छेड़खानी शुरू कर दी। छात्रा वहां से घर पहुंची और परिजनों को पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया। इसके बाद परिजनों ने पुलिस थाने जाकर आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। फिलहाल पुलिस ने कोचिंग के शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी जैतपुरा ब्रजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि, पीड़िता के परिजनों के तहरीर के अनुसार ईश्वरगंगी निवासी मुकेश श्रीवास्तव अपने घर में ही कोचिंग चलाता है। हाल ही में पीड़िता ने वहां कक्षा 9 में कोचिंग में दाखिला लिया था और जाना शुरू किया था। रविवार की शाम मुकेश ने पीड़िता के नंबर पर फोन किया और कहा कि तुम्हारा कोर्स कंप्लीट नहीं है। कोचिंग आ जाओ तुम्हरा कोर्स कंप्लीट करवा दूं।
थानाध्यक्ष ने बताया, पीड़िता ने पूछताछ में बताया कि वह वहां पहुंची तो शिक्षक मुकेश पहले से मौजूद था। उसने बैठने को कहा और खुद भी पास आकर बैठ गया। मैंने बुक निकाली तो वह पढ़ाने की जगह इधर-उधर की बातें और परिवार में कितने लोग हैं ये पूछने लगा। इसके बाद मुझे छूने लगा और अश्लील हरकतें करना लगा। इसपर विरोध करना चाहा पर वह नहीं माना तो वाशरूम जाने की बात कही। उसने जाने दिया तो वहां अपना स्कूल बैग छोड़कर मै घर चली आयी।
थानाध्यक्ष ब्रजेश मिश्रा ने बताया पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर हमने बीएनएस की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर सोमवार की शाम उक्त कोचिंग संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। अग्रिम कार्रवाई कर उसे जेल भेजा जाएगा।

Leave a Comment