जन चेतना यात्रा की शुरुआत गुंडाबंधा प्रखंड में हजारों लोगों के साथ हुई डॉ संजय गिरी

Photo of author

By Rupesh Sharma

पदयात्रा में 560 लोगों ने सदस्यता ग्रहण करके पदयात्रा को ऐतिहासिक बनाया*

गुड़ाबांदा क्षेत्र के चार पंचायत से संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष डॉक्टर संजय गिरी की और से जन चेतना यात्रा की शुभारंभ की गई.आज यह यात्रा बालीजुड़ी , मुड़ाकाती,बनमकड़ी और अगरपड़ा पंचायत के विभिन्न गांवों में गई। यह यात्रा 22 से 2 अक्टूबर तक चलने वाली है और बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के हर पंचायत तक पहुंचेगी।

यात्रा के दौरान संजय गिरी ने जनता की समस्याओं को सुना और त्वरित समाधान भी किया। इस अवसर पर संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के साथ करीब 560 लोगों ने सदस्यता ग्रहण की. संजय गिरी ने कहा कि यहां के स्थानीय प्रतिनिधि अपनी जिम्मेदारियां निभाने में पूरी तरह विफल रहे हैं, जिसके कारण जनता आज भी इसक्षेत्र बुनियादी सुविधाओं से वंचित है।

हमारी यह यात्रा बदलाव की शुरुआत है, और जनता की हर समस्या का समाधान हमारी प्राथमिकता होगी।इस यात्रा के दौरान डॉ संजय गिरी ने बिजली, पानी, स्वास्थ्य और सड़क जैसी अन्य कई जनसमस्याओं को सुना और समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों से बात कर आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया।

मौके पर उप प्रमुख रतन लाल राउत,विकास बेरा, देवदत्त बेरा, झंटू बेरा, कमलेश्वर बारिक,सुभेंन कुमार, अश्वनी सिंह,सालखान हसदा, सुकदा मंडी, पिंकू मंडी, निल माधव बेरा, सिंघो हसदा समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

Leave a Comment