JMM Prahlad Lohara participated in a one-day football tournament at Sidhgora Ganesh ground.

Photo of author

By Rupesh Sharma

पूर्वी विधानसभा जमशेदपुर

आज सिद्धगोरा टिनप्लेट गणेश मैदान में स्वर्गीय अरुण मुखी एवं स्वर्गीय महादेव मुखी के पुण्यतिथि के दिन न्यू हरिजन बॉयज क्लब के संदीप मुखी जी के द्वारा एकदिवास फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें मुझे भी अतिथि के रूप सम्मिलित होने का और पुरस्कार वितरण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ* इस टूर्नामेंट में 24 टीम ने भाग ली थी। जिसमें प्रथम पुरस्कार और सेकंड स्थान को दोनो को बधाई भी दिए कार्यक्रम मे समाज सेवी अजय मंडल जीजमशेदपुर के समाजसेवी बड़े भैया तरुण डे जी झारखंड मुक्ति मोर्चा के युवा नेता प्रहलाद लोहरा मुख्य समाज के मुखिया सभी देवराज मुखी कमलेश मुखी सुरेश मुखी मधु मुखी पवन लोहरा मनोज लोहरा विशाल महतो रोशन मुखी मनोज मुखी सुरेश कालिंदी अनुपम सिंह एवं तमाम कमेटी एवं बस्ती वासिया उपस्थित हुए………

Leave a Comment