पूर्वी विधानसभा जमशेदपुर
आज सिद्धगोरा टिनप्लेट गणेश मैदान में स्वर्गीय अरुण मुखी एवं स्वर्गीय महादेव मुखी के पुण्यतिथि के दिन न्यू हरिजन बॉयज क्लब के संदीप मुखी जी के द्वारा एकदिवास फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें मुझे भी अतिथि के रूप सम्मिलित होने का और पुरस्कार वितरण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ* इस टूर्नामेंट में 24 टीम ने भाग ली थी। जिसमें प्रथम पुरस्कार और सेकंड स्थान को दोनो को बधाई भी दिए कार्यक्रम मे समाज सेवी अजय मंडल जीजमशेदपुर के समाजसेवी बड़े भैया तरुण डे जी झारखंड मुक्ति मोर्चा के युवा नेता प्रहलाद लोहरा मुख्य समाज के मुखिया सभी देवराज मुखी कमलेश मुखी सुरेश मुखी मधु मुखी पवन लोहरा मनोज लोहरा विशाल महतो रोशन मुखी मनोज मुखी सुरेश कालिंदी अनुपम सिंह एवं तमाम कमेटी एवं बस्ती वासिया उपस्थित हुए………