मांईया सम्मन योजना में महिलाओ ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक समीर मोहंती के आभार प्रकट किया। जज
रात्रि चौपाल कार्यक्रम के तहत कल मालकुंडी पंचायत का दौरा किया। इस दौरान मालकुंडी पंचायत के ग्राम वासियों के साथ *स्थानीय विधायक समीर कुमार मोहंती* ने बैठकर सरकार द्वारा किए हुए कार्यों के बारे में चर्चा की। महिलाओं को मिल रही सम्मान राशि से काफी उत्साहित दिखे। जिन महिलाओं के अभी तक सम्मान राशि का भुगतान नहीं हो पाया, जल्द ही राशि आ जायेगी।
निश्चित रूप से फिर बहरागोड़ा समेत पूरे झारखंड में झामुमो की सरकार बनेगी। मालकुंडी पंचायत का हर परिवार व्यक्तिगत रूप से मिलकर अबकी बार चुनाव लड़ेगा और झामुमो की सरकार बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
सभी ने संकल्प लिया आगामी विधानसभा चुनाव में फिर से झारखंड मुक्ति मोर्चा का परचम बहरागोड़ा में लहरायेगा।
मौके पर झामुमो नेता गोपन परिहारी,गौतम दास,समीर बर्मन,कुंवर सोरेन,मिथुन कर,दुर्गा पातर,राजेश पातर,सोनू गिरी,महिलाओ भारती पातर,मांपी पातर,शांति पातर,संधा रानी पातर,शिवानी महतो, कुंटा महतो,चंचला पातर, प्रिया पातर आदि उपस्थित थे।