baagabeda mein saaph saphaee jald karaane kee maang ko lekar vidhaayak sanjeev saradaar ko saupa maang patr

Photo of author

By Rupesh Sharma

बागबेड़ा में साफ सफाई जल्द कराने की मांग को लेकर विधायक संजीव सरदार को सौपा मांग पत्र

जमशेदपुर : दुर्गा पूजा को मध्य नजर रखते हुए बागबेड़ा कॉलोनी एवं आसपास के क्षेत्रो में साफ सफाई की गति को तेज करने के संबंध में पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार को एक मांग पत्र सौपा गया है।
सौपे गए मांग पत्र के माध्यम से पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता एवं उप मुखिया संतोष ठाकुर ने बागबेड़ा कॉलोनी एवं आसपास के क्षेत्रो में मुख्य सड़क से लेकर चौक चौराहे सहित गली में कचरो का ढेर के स्थानो को चिन्हित कर अवगत करवाएं हैं।
विधायक संजीव सरदार ने मांग पत्र से अवगत होने के पश्चात त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित वरीय पदाधिकारियों से वार्ता कर साफ सफाई जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिए हैं।
विदित हो कि विधायक संजीव सरदार के प्रयास से विगत कई दिनों से खासमहल, करनडीह एवं कीताडीह में जेसीबी, हाईवा एवं मजदूरों के माध्यम से साफ-सफाई का कार्य लगातार जारी है।

Leave a Comment