प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

Photo of author

By Rupesh Sharma

22 IAS अफसरों की तबादला सूची जारी, 8 IAS अफसरों को दिया अतिरिक्त चार्ज, IAS हेमंत गेरा को ग्रामीण अकृषि क्षेत्र विकास अभिकरण अध्यक्ष (रूडा) का अतिरिक्त चार्ज, IAS रवि जैन को राजस्थान पर्यटन विकास निगम अध्यक्ष का अतिरिक्त चार्ज, IAS प्रतिभा सिंह को संभागीय आयुक्त पाली का अतिरिक्त चार्ज, IAS एच. गुईटे को निदेशक अल्पसंख्यक मामलात विभाग जयपुर का अतिरिक्त चार्ज, IAS ओमप्रकाश कसेरा को प्रबंध निदेशक, राज. अक्षय ऊर्जा निगम लिमिटेड जयपुर का चार्ज, IAS निकया गोहाएन को प्रबंध निदेशक राजसीको जयपुर का अतिरिक्त चार्ज, IAS डॉ. मनीषा अरोड़ा को प्रबंध निदेशक (रूडा) जयपुर का अतिरिक्त चार्ज, IAS डॉ. टी शुभमंगला को आयुक्त नगर निगम जोधपुर उत्तर का दिया अतिरिक्त चार्ज, कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश

Leave a Comment