Senior Citizen Honor Ceremony organized by Prajapita Brahmakumari Ishwari University Kadma Branch

Photo of author

By Rupesh Sharma

प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कदमा शाखा द्वारा वरिष्ठ नागरिक सम्मान सामरोह का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर की प्रसिद्ध समाज सेवी पूर्वी घोष तथा विभिन्न संगठन सामाजिक संस्था से जुड़े वरिष्ठ नागरिक सम्मलित हुए, ब्रह्मकुमारी संजू दीदी और प्रीति बहन ने उन्हें आत्मिक स्मृति का तिलक अंगवस्त्र और ईश्वरीय सौगात देकर सम्मानित किया गया, कुशल मंच संचालन करते हुए ब्रह्मकुमार गोपाल भाई ने संस्था का परिचय देते हुए कहा की प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय अपने 20 विंग द्वारा भारत और विश्व के 140 देशों में ईश्वरीय मानवीय कल्याण का कार्य कर रही है भारत को फिर से विश्व गुरु बनाने में अपना अहम योगदान दे रही है, बि के संजू दीदी ने राजयोग मेडिटेशन द्वारा कैसे हम अपने को सशक्त बनाते है आज हर एक को अपने अंतर झांकना चाहिए, जीते जी अंतर्मुखी हो स्वय से परिचय करे बहरमुखता के कारण हम स्वय से दूरी बना बैठे है,और उम्र के अंतिम पड़ाव में भी भागे जा रहे है बेचैन है, एक परमपिता से योग लगा कर अपने समय संकल्प कर्म और जीवन को श्रेष्ठ बना सकते है, कार्यक्रम में बहुत ही सुंदर कविता का विमोचन किया गया, कार्यक्रम की सफलता में समाजसेवी एवम कवि अरविंद भाईजी तथा संस्था से जुड़े शैलेंद्र भाई,दिनेश भाई, रंजित भाई, सोमा बहन, संगीता बहन का अहम योगदान रहा।

Leave a Comment