कस्बे में 3 साल पहले जमीन की खुदाई में निकली मूर्ति आज आई सामने

Photo of author

By Rupesh Sharma

कस्बे में 3 साल पहले जमीन की खुदाई में निकली मूर्ति आज आई सामने

तिजारा 21 सितंबर, कस्बे में 3 साल पहले जमीन की खुदाई में निकली मूर्ति आज चर्चा का विषय बन चुका है, जमीन की खुदाई में निकली अष्टधातु की पार्श्वनाथ भगवान की मूर्ति को देखने के लिए तिजारा कस्बे के प्रसिद्ध जैन मंदिर में लोगों का तांता लगा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तिजारा कस्बे के विक्रम यादव के मकान की खुदाई के दौरान 3 साल पहले एक कलश में यह मूर्ति निकली थी, विक्रम यादव के परिवार ने 3 साल तक इस मूर्ति को छुपाए रखा, लेकिन इस मूर्ति के चमत्कार से विक्रम यादव के परिवार में आर्थिक तंगी और अशांति का माहौल पैदा हो गया था, फिर इस मूर्ति के चमत्कार से एक आकाशवाणी हुई जिसमें कहा गया कि यह मकान खाली कर दो, इस मकान में मुझे विराजमान होना है। इस आकाशवाणी को सुनकर विक्रम यादव का परिवार दहशत के साए में आ गया और तुरंत इस मूर्ति की खबर को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। यादव के परिवार ने इस मूर्ति को जैन समाज के लोगों को सुपुर्द कर दिया है। जैन समाज के लोगों ने इस मूर्ति को तिजारा कस्बे के प्रसिद्ध देहरा जैन मंदिर परिसर में मान स्तंभ के पास रखवा दिया है, जहां पूरी रात णमोकार मंत्र का जाप किया गया और लोगों ने पूजा अर्चना भी की। तिजारा देहरा जैन मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष मुकेश जैन, पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर के अध्यक्ष नरेश जैन एवं नरेंद्र जैन ने बताया कि उच्च कोटि के संतों को इस मूर्ति के बारे में अवगत करा दिया गया है, इसकी जांच होने के बाद इस मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी और अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस मूर्ति को देखने के लिए देहरा जैन मंदिर परिसर में लोगों का ताता लगा हुआ है।

Leave a Comment