Musicology at Michael John Campus celebrated its 4th Anniversary with a colourful concert

Photo of author

By Rupesh Sharma

आज दिनांक – २१/०९/२०२४ सन्धया छः बजे से माइकल जाॅन परिसर में मयूजकोलोजी ने अपनी चौथी सालगिरह मनाते हुए एक रंगारंग संगीत सभा का आयोजन किया । जिसमें शहर और शहर से बाहर से आए कलाकारों ने अपनी मधुर गीतों द्वारा दर्शकों का मनोरंजन किया । इसके साथ ही इस कार्यक्रम में शहर के कुछ गणमान्य लोगों को उपहारों द्वारा सम्मानित किया गया । काफी अधिक मात्रा में दर्शकों ने यहाँ इस कार्यक्रम का आनंद उठाया । मुख्य रूप से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्याम श्री जी का अहम योगदान रहा ।

झारखंड आज तक

अमरजीत सिंह

रिपोर्टर

Leave a Comment