घाटशिला प्रखंड के काड़ाडुबा पंचायत सचिवालय मे काड़ाडुबा आजीविका महिला संकुल संगठन स्वालम्बी

Photo of author

By Rupesh Sharma

*घाटशिला प्रखंड के काड़ाडुबा पंचायत सचिवालय मे काड़ाडुबा आजीविका महिला संकुल संगठन स्वालम्बी सहकारी समिति लिमिटेड की वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया.इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप मे जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू उपस्थित थे.श्रीमती मुर्मू ने आमसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि महिला समूह के सदस्य अब सहकारी समिति के रूप मे परिवर्तित हो गए है.पूंजी निर्माण करने मे सक्षम है. सरकारी योजना मे महिला समूह को उचित भागीदारी मिलना चाहिए.इससे बिचौलिया प्रथा पर रोक संभव है.बिचौलिया हावी होने के कारण योग्य लाभुक सरकारी लाभ की योजना से वंचित हो जाते है.सरकारी योजनाओं मे प्राथमिकता मिलने से महिला समूह के सदस्यों के बीच रोजगार के अवसर का सृजन होगा.श्रीमती मुर्मू ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले महिला समूहों के सदस्यो को पुरस्कृत किया.इससे पहले अतिथियों द्वारा कार्यक्रम का विधिवत उद्धघाटन किया गया.संगठन द्वारा वार्षिक आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया .इस मौके पर ग्राम प्रधान कालीपद पाल, संगठन के अध्यक्ष चन्दना पातर, सचिव सरस्वती सिंह,कोषाध्यक्ष मीनू सीट,संजुक्ता नायक,शीला मण्डल, बबिता भकत, नमिता रानी पाल, गन्धेश्वरी भकत, पूनम गोराई, सीमा रानी सिंह, रीमा सिंह, मनप्रीत कौर समेत महिला समूह के अनेक सदस्य उपस्थित थे.*

Leave a Comment