Hoy los empleados de Hojalata se llaman Sindicato de Trabajadores de Hojalata

Photo of author

By Rupesh Sharma

आज टिनप्लेट के कर्मचारियों ने टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन को टाटा वर्कर्स यूनियन के साथ विलय करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष को सौंपा तथा यह मांग की जल्द से जल्द टिनप्लेट को भी टाटा वर्कर्स यूनियन में विलय कर ली जाय। कर्मचारियों का कहना था की यूनियन में कंपनी के बाहरी लोगों के रहने के कारण यहां कर्मचारियों का काफी शोषण हो रहा है उन्हें उचित सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा साथ ही उन्होंने वर्तमान अध्यक्ष पर भेदभाव का भी आरोप लगाया है। सभी कर्मचारियों ने एकमत होकर ज्ञापन पर हस्ताक्षर कर टाटा वर्क्स यूनियन के अध्यक्ष को यह ज्ञापन सौंपा।

Leave a Comment