Asamblea general mensual de Banki Aajeevika Mahila Sankul Sangathan Swavalambi Cooperative Limited Badajudi

Photo of author

By Rupesh Sharma

बाँकी आजीविका महिला संकुल संगठन स्वावलम्बी सहकारी लिमिटेड की मासिक आमसभा बड़ाजुड़ी पंचायत भवन मे आयोजित की गई.इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप मे जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू उपस्थित थे.श्रीमती मुर्मू ने महिला समूह के सदस्यो की हौसलाअफजाई करते हुए कहा कि महिला संकुल संगठन अब सहकारी लिमिटेड बन गई है. साहकारिता की भावना से कार्य करके स्वावलम्बी बनना है .सहकारिता से ही विकास और रोजगार संभव है.कार्यप्रणाली मे बदलाव लाना है.अधिक से अधिक पूंजी का निर्माण करना है.महिला समूह के हरेक सदस्य को बराबर योगदान देना है.उन्होंने कहा कि पूंजी निर्माण मे हरसंभव सहयोग दिलायेंगे.इस मौके पर संकुल के अध्यक्ष मौसमी पाल,सचिव प्रतिमा दास,कोषाध्यक्ष रतनी मुंडा, पूनम गोराई समेत जेएसएलपीएस कर्मी व महिला समूह के सदस्य उपस्थित थे.*

Leave a Comment