Al ver los daños causados ​​por las lluvias torrenciales, el líder del BJP, Dr. Sunita, junto con los trabajadores del BJP ayudaron.

Photo of author

By Rupesh Sharma

*मुसलधार बारिश से हुए नुकसान को देखते हुए भाजपा नेत्री डॉ सुनीता ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर किया मदद ।*

सेवा ही धर्म है !!
विगत दिनों के मूसलाधार बारिश के कारण धालभूमगढ़ प्रखंड के पावड़ा नरसिंहगढ़ के नमाता टोला में कुछ घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे। चार पीड़ित परिवारों के सदस्यों से मिलकर उन्हें तिरपाल देकर मदद किया ।
मौके पर उपस्थित रहे धालभूमगढ़ मंडल के अध्यक्ष अनूप दास जी ,पंचायत समिति सदस्य सह पार्टी पदाधिकारी प्रदीप राय जी, पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदीप महतो जी ,पार्टी की महिला मोर्चे की महामंत्री रत्ना मिश्रा जी, पंचायत प्रभारी अरुप कुमार ,राजू, पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता शशांक शेखर दास जी एवं अन्य।

Leave a Comment