El cumpleaños del ilustre Primer Ministro de nuestro país, el respetado Modi ji, fue celebrado como Seva Diwas por el líder del BJP, Dr. Sunita.

Photo of author

By Rupesh Sharma

हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय मोदी जी के जन्मदिवस को भाजपा नेत्री डॉ. सुनीता ने सेवा दिवस के रूप में मनाया 

डॉ सुनीता ने कहा ‘अमृतकाल के सारथी हैं ‘ नरेंद्र भाई मोदी जी!!

इस सेवा दिवस के उपलक्ष्य पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पूरे घाटशिला विधानसभा के मुसाबनी से लेकर घाटशिला , धालभूमगढ़ तक हर एक जरूरतमंद का सुख – दुख का साथी बनकर सेवा भाव से लोगों का सेवा किया ।।

बाल आश्रय में सुखा अनाज बांटे ।

श्रीमती कंसारी व अन्य के श्राद्धकर्म के लिए सहयोग ।

घाटशिला के पूर्व विधायक आदरणीय लक्ष्मण टुडू जी के साथ मैक्सी टैक्सी ऑटो स्टैंड में केक काटकर मोदी जी का जन्मदिन मनाया

कार्यकर्ताओं के संग चाय पर चर्चा

कहीं दुखों का दुख हरिणी तो, कहीं खुशियों का दो पल कार्यकर्ताओं के संग।।

सृष्टि के रचयिता बाबा विश्वकर्मा के पूजा के शुभ अवसर पर घाटशिला ऑटो संगठन मैक्सी- टैक्सी द्वारा आयोजित पूजा में अतिथि के रूप में पहुंचकर बाबा का आशीर्वाद लिए तथा भक्तों के मनोकामना के लिए प्रार्थना की ।
जिसमें मुख्य रूप से विधानसभा के पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू जी, मैक्सी टैक्सी एसोसिएशन के फारूक भाई, संजय तिवारी जी, बुद्धेश्वर मार्डी जी, पोल्टू सरदार जी, सत्यनारायण पुष्टि जी, हीरा सिंह जी, आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment