महिला उत्थान समिति कि जिला अध्यक्ष आभा वर्मा ने अने स्वर्गीय पति अमितेश वर्मा की जन्म उत्सव उन मजदूरों के बीच भोजन वितरण कर मनाया आभा वर्मा जी का कहना है की भोजन उसी को कराओ जिसको भोजन की सख्त आवश्यकता हो मन में दुख को छुपाईऔर मजदूरों को खाना खिलाकर काफी खुशी महसूस कर रही थी आभा वर्मा जी का कहना है कि उन मजदूरों का पेट भरो जिस को खाने की सख्त जरूरत है उनके साथ देने वाली रेनू अनु रिता लोहार एवं अन्य लोग इस जन्म उत्सव के अवसर पर उपस्थित रही