If Bagbeda Naya Basti is to be saved

Photo of author

By Rupesh Sharma

बागबेड़ा नया बस्ती को बाढ़ से बचाना है तो सुलुईस गेट का निर्माण कर 50 एचपी के दो मोटर लगाकर एवं ऑपरेटर की व्यवस्था कर बचाया जा सकता है सुबोध झा 

जमशेदपुर 16 सितंबर सुबोध झा अध्यक्ष बागबेड़ा महानगर विकास समिति सह जिला भाजपा कार्यालय मंत्री ने कहा बागबेड़ा क्षेत्र को बाढ़ से अगर बचाना हैi तो अभिलंब सुलुईस गेट का सही रूप से निर्माण करना पड़ेगा और 50 एचपी के दो मोटर, एवं मोटर को चलाने के लिए ऑपरेटर को व्यवस्थित करना पड़ेगा,, l सुबोध झा ने कहा बागबेड़ा महानगर विकास समिति के जन आंदोलन के बाद सुलुईस गेट का निर्माण किया गया, परंतु देख-रेख नहीं करने के कारण गेट जाम हो गई और पिछले बारिश में पिछले महीना सुलुईस गेट पर ऑपरेटर और मोटर नहीं होने के कारण सुलुईस जाम होने पर उसे काटकर बस्ती के पानी को नदी के माध्यम से निकाला गया और पुणे उसी प्रकार से छोड़ दिया गया, सरकार एवं जिला प्रशासन अभिलंब सुलुईस गेट का निर्माण करा कर, मोटर और ऑपरेटर की व्यवस्था कर ग्राम वासियों को सुरक्षा प्रदान करें, अन्यथा इसी प्रकार से बस्ती वासी जूझते रहेंगे, अभी 25 से 30 घरों में पानी घुस चुका है, और जिस प्रकार से तेजी से पानी बढ़ रहा है, सैकड़ो घर बाढ़ की चपेट में रात्रि तक आ सकते हैं,,
जिला प्रशासन बाढ प्रभावित क्षेत्रों में भोजन की व्यवस्था करें ठहरने की व्यवस्था करें
धन्यवाद

Leave a Comment