On receiving the information that the bridge has been damaged and many houses have been damaged due to the torrential rains, District Council Member of Ghatsila, Devyani

Photo of author

By Rupesh Sharma

*मूसलाधार बारिश से पुल क्षतिग्रस्त होने और कई घरों के नुकसान होने की सूचना पर घाटशिला के जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया.काशिदा-हुल्लूँग रोड को
देवली से जोड़ने वाला पुल पानी के तेज बहाव मे क्षतिग्रस्त हो गया है.पुल का ऊपरी हिस्सा और रेलिंग टूट गया है. आवागमन बाधित हो गया है.इससे देवली,पुखुरिया,बांकी, चाकदोहा,लुपुंगडीह,बीरबाद,लेदा,दुबराजपुर,चिरुगोड़ा,पीठाती गाँव के लोग सीधे तौर पर प्रभावित हुए है.इसके आलावा धालभूमगढ़ प्रखंड के चुकरीपाड़ा ,बेहड़ा,कारुवाकाटा आदि गाँव के लोग भी प्रभावित हुए है. इस मार्ग से आने वाले वाहनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू ने बताया कि पुल पूरी तरह कमजोर हो गया है.किसी भी समय बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता.दो प्रखंड के लोगों का आवागमन प्रभावित हुआ है.सांसद विद्युत वरण महतो को मामले की जानकारी देकर उच्च स्तरीय पुल निर्माण की मांग की गई है.इस मौके पर श्याम हांसदा, दुर्गा किस्कू, विक्रम हांसदा,लखिन्दर हैंब्रम,गणेश टुडू समेत अनेक लोग उपस्थित थे. वहीं काशीदा पंचायत के बरडीह बस्ती मे तेज बारिश से देवला सोरेन का कच्चा मिट्टी का घर भरभराकर गिर पड़ा.टाली व घर का अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गया है.इस घटना मे घर के लोग बाल बाल बच गए है. इसके आलावा भादुआ पंचायत के खरस्वती मे फुलो मानकी और रायमनी मानकी का घर भी बारिश मे जमींदोज हो गया.पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है.जिला परिषद सदस्य ने सभी प्रभावित परिवार को तत्काल मदद पहुँचाने का भरोसा दिया है.

Leave a Comment