*लेदा गांव में आयोजित फुटबॉल फाइनल मैच में झारखंड सरकार के जल संसाधन तथा उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सह लोकप्रिय विधायक रामदास सोरेन जी बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल।*
घाटशिला विधानसभा / घाटशिला प्रखंड अंतर्गत बांकी पंचायत के लेदा गांव में आदिवासी यंग एसोशिएशन लेदा के द्वारा दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से नामी नामी दलों ने अपनी अपनी भागीदारी निभाई जिसमें अन्तिम रूप से फाइनल खेल में दोनों ही दलों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया जिसमें दल ने ट्राई ब्रेकर में दल को पराजित कर विजेता ट्रॉफी पर अपना नाम किया फुटबॉल टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के जल संसाधन एवं उच्च तकनीकी मंत्री माननीय रामदास सोरेन उपस्थित थे विशिष्ट अतिथि के रूप में घाटशिला अनुमंडल पदाधिकारी सच्चिदानंद महतो एस डी पी ओ अजीत कुजूर तथा झारखंड मुक्ति मोर्चा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष विक्टर सोरेन उपस्थित थे विजेता टीम को 180000 रु एवं ट्रॉफी तथा पराजित टीम को 130000रु तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया एवं सेमीफाइनल के दोनों दलों को 60000-60000 रु देकर सम्मानित किया गया पारितोषिक वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय मंत्री महोदय ने कहा कि फुटबॉल एक बहुत है मशहूर खेल है जो पूरे विश्व के मानचित्र पर अलग एक महत्व रखता है जहां तक झारखंड की बात है वर्तमान हेमंत सोरेन की सरकार ने भी खेल के महत्व को समझते हुए सभी जिलों पर खेल पदाधिकारी का नियुक्ति किया गया है तथा खिलाड़ियों को भी खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए नए-नए योजनाएं ला रही है ताकि खिलाड़ी खेल पर फोकस कर खेल के मानचित्र पर झारखंड को बुलंदी पर ले जा सके कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कोषाध्यक्ष कालीपद गोराई विधायक प्रतिनिधि जगदीश भगत प्रखण्ड अध्यक्ष वकील हेंब्रम प्रमुख सुशिला टुडू झारखंड श्रमिक संघ अध्यक्ष काजल डांन जिला खेल प्रखंड उपाध्यक्ष सुखलाल हंसदा कोषाध्यक्ष अम्पा हेंब्रम सुनील मुर्मू सुशील मार्डी अमर पूर्ति मुखिया माही हांसदा क्षेत्रीय अध्यक्ष भरत मुर्मू खुदीराम हांसदा दासमत सोरेन युवा अध्यक्ष प्रकाश टुडु महिला अध्यक्ष छाया रानी साव समेत टी एम सी स्पोर्ट्स क्लब चिरुगोड़ा के सदस्य भी उपस्थित थे।