लोगों के जनाक्रोश को देखते हुए देसी मदिरा गोदाम की लोकेशन को किया निरस्त

Photo of author

By Rupesh Sharma

खैरथल-तिजारा, 11 सितंबर 2024 : जिला आबकारी अधिकारी गिरिवर शर्मा ने बताया कि देशी मदिरा कम्पोजिट दुकान बीलाहेडी, कान्हडका, भगाना, जकोपुर (शॉप कोड 204025) वर्ष 2024-25 हेतु मदिरा गोदाम (द्वितीय) की लोकेशन (स्थान ग्राम बिलियावास तहसील कोटकासिम खसरा नंबर 213) पर स्वीकृत है। आबकारी निरीक्षक वृत भिवाडी ने उक्त मदिरा गोदाम पर जनाक्रोश के बारे में बताया। मदिरा गोदाम के संबंध में ग्रामवासियो द्वारा जनप्रतिनिधियो, जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक खैरथल – तिजारा को ज्ञापन एवं मौका स्थल पर धरना प्रदर्शन किया।

जिला आबकारी अधिकारी गिरिवर शर्मा ने बताया कि स्वीकृत गोदाम लोकेशन अवस्थिति (स्थान ग्राम बिलियावास तहसील कोटकासिम खसरा नंबर 213) जो मदिरा कम्पोजिट दुकान बीलाहेडी, कान्हडका, भगाना, जकोपुर का द्वितीय गोदाम है जिसकी लोकेशन को जनाक्रोश होने के कारण तत्काल निरस्त किया गया एवं आबकारी निरीक्षक वृत, भिवाडी को निर्देशित किया गया कि वह तत्काल उक्त मदिरा गोदाम का संचालन बन्द करा नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही करते हुए नवीन एवं निरापद लोकेशन के प्रस्ताव स्वीकृति हेतु ऑनलाईन प्रस्तुत करे एवं इस गोदाम की लोकेशन की स्वीकृति निरस्त होने का आदेश चस्पा करे।

Leave a Comment