Varanasi Uttar Pradesh

Photo of author

By Rupesh Sharma

वाराणसी गर्मी में बिजली कटौती बर्दाश्त नहीं – ऊर्जा मंत्री…
मई..27/05/2025
रिपोर्टर विवेक सिनहा
झारखण्ड आजतक न्यूज़
वाराणसी उतरप्रदेस
वाराणसी की सड़कों से लेकर नालों तक मंत्री का मुआयना, सफाई व्यवस्था पर कसा शिकंजा
वाराणसी। प्रदेश के ऊर्जा व नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा ने सोमवार देर रात वाराणसी में विभिन्न स्थलों पर औचक निरीक्षण कर व्यवस्था की हकीकत परखी। सबसे पहले उन्होंने मैदागिन स्थित 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र का निरीक्षण किया और विद्युत आपूर्ति व्यवस्था का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने लॉगबुक, लोड पैनल और विभिन्न फीडरों से होने वाली आपूर्ति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि भीषण गर्मी के दौरान किसी भी दशा में उपभोक्ताओं को बिजली कटौती का सामना न करना पड़े। अनुरक्षण कार्य एक ही समय में पूर्ण कर लिए जाएं ताकि बार-बार शटडाउन की आवश्यकता न हो और आपूर्ति निर्बाध बनी रहे।
विद्युत कर्मियों ने बताया कि सुदृढ़ विद्युत इंफ्रास्ट्रक्चर के चलते बीते 11 दिनों में एक बार भी शटडाउन की आवश्यकता नहीं पड़ी है। इस पर मंत्री ने संतोष जताया और कहा कि प्रदेश की विद्युत व्यवस्था में यह बड़ा बदलाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा व बाबा विश्वनाथ की कृपा से संभव हो सका है।
इसी क्रम में नगर विकास मंत्री के रूप में ए.के. शर्मा ने वाराणसी के विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे नाला और सीवर सफाई कार्यों का भी स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने तेलियाबाग तिराहा, अंधरा पुल, चौकाघाट, रनिया महल और नादेशर धोबीघाट सहित अन्य क्षेत्रों में मशीनों से हो रही सफाई का जायजा लिया।
मंत्री ने नगर निगम के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शहर में जलभराव की स्थिति न बनने पाए। नाले-नालियों की सफाई में मैन और मशीन का समुचित प्रयोग कर समयबद्ध कार्य पूर्ण कराए जाएं। डोर-टू-डोर कूड़ा उठान और दैनिक सफाई में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने कहा कि वाराणसी एक ऐतिहासिक और धार्मिक नगर है, जहां देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं। ऐसे में नगर की व्यवस्था वैश्विक मानकों के अनुरूप होनी चाहिए।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, अपर नगर आयुक्त सविता यादव, मुख्य अभियंता मोईनुद्दीन, जलकल महाप्रबंधक अनूप सिंह एवं नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेन्द्र कुमार चौधरी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
वाराणसी आगमन पर मंत्री ए.के. शर्मा का जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों ने जगह-जगह गर्मजोशी से स्वागत किया।

Leave a Comment