21-27 मार्च तक जिले में ई-केवाईसी सप्ताह
समाहरणालय में विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी राहुल आनंद और जिला आपूर्ति पदाधिकारी सलमान जफर खिजरी ने अधिकारियों संग बैठक कर ई-केवाईसी, खाद्यान्न वितरण और अन्य योजनाओं की समीक्षा की। राज्य सरकार के निर्देशानुसार, 21 से 27 मार्च तक जिले में ई-केवाईसी सप्ताह मनाया जाएगा, जिसमें छूटे हुए कार्डधारियों का ई-केवाईसी पूरा करना अनिवार्य होगा। अब तक 65% ई-केवाईसी पूरा हो चुका है, जिसे अभियान के दौरान 100% करने का निर्देश दिया गया। साथ ही, 25 मार्च तक धोती-साड़ी व लुंगी वितरण और 5 अप्रैल तक एनएफएसए एवं ग्रीन कार्ड धारकों की डोर स्टेप डिलीवरी अनिवार्य रूप से पूरी करने के आदेश दिए गए।
रिपोर्ट=मनोज शर्मा