साल से विकलांग पेंशन बंद समाजसेवी करनदीप सिंह ने डीसी को किया ट्वीट, पेंशन भुगतान करने की मांग।

Photo of author

By Rupesh Sharma

1 साल से विकलांग पेंशन बंद समाजसेवी करनदीप सिंह ने डीसी को किया ट्वीट, पेंशन भुगतान करने की मांग।

जमशेदपुर. टेल्को क्षेत्र के जेम्को आजाद बस्ती निवासी गोरख प्रसाद ने बीते दिन समाजसेवी करनदीप सिंह को विकलांग पेंशन‌ नहीं मिलने के संबंध में सूचना दी और उन्होंने बताया की उनका बेटा अतुल प्रसाद नि:शक्त है। उसे विकलांग पेंशन मिलता था लेकिन पेंशन 1 साल से बंद है और अतुल प्रसाद का कहना है कि डीसी ऑफिस में हमारे परिवार के सदस्य जाते हैं तो उन्हें यह कह दिया जाता है कि कल पैसे आपके खाते में डाल दिए जाएंगे ऐसे ही करते-करते एक साल हो गए पर पैसे नहीं आए।

वही समाजसेवी करनदीप सिंह ने जिले के उपयुक्त को ट्वीट कर पेंशन भुगतान करने की मांग की है ताकि वे अपने नि:शक्त बच्चे का पालन पोषण ठीक ढंग से कर सके।

Leave a Comment