वाराणसी न्यूज़

Photo of author

By Rupesh Sharma

वाराणसी न्यूज़
वाराणसी देव दीपावली पर गंगा घाटों पर सुरक्षा के लिए त्रिस्तरीय इंतजाम, नो फ्लाई जोन लागू
November 14, 2024
रिपोर्टर विवेक सिनहा
झारखंड आज तक न्यूज़
वाराणसी उत्तर प्रदेश
मैदागिन से गोदौलिया और अस्सी-लंका मार्ग को नो व्हीकल जोन घोषित
वाराणसी | काशी में विश्व प्रसिद्ध देव दीपावली पर्व को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने अधिकारियों संग बैठक कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम और यातायात व्यवस्था पर अंतिम रूप दिया। घाटों पर थल, जल और नभ से निगरानी की जाएगी। ड्रोन और जल पुलिस की टीम निरंतर पेट्रोलिंग करेगी।
20 आईपीएस संभालेंगे सुरक्षा का मोर्चा
दशाश्वमेध, नमो और अस्सी घाट समेत सभी प्रमुख घाटों पर एक-एक आईपीएस अधिकारी प्रभारी होंगे। डिप्टी एसपी, इंस्पेक्टर और दरोगा घाटों पर भीड़ प्रबंधन संभालेंगे। सार्वजनिक स्थलों पर ACP को पब्लिक एड्रेस सिस्टम की जिम्मेदारी दी गई है।
यातायात व्यवस्था में बदलाव
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि मैदागिन से गोदौलिया और अस्सी-लंका मार्ग को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। इन रूटों पर केवल वीआईपी वाहन चलेंगे। गंगा नदी में आदिकेशव और गढ़वा घाट के आगे नौकाओं के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
गंगा घाटों पर पतवार वाली नावों का संचालन प्रतिबंधित रहेगा। पर्यटकों के लिए बोटिंग लाइफ जैकेट पहनना अनिवार्य रहेगा। ड्रोन, पतंग, पैराग्लाइडर और आतिशबाजी पर प्रतिबंध रहेगा।
नो फ्लाई जोन घोषित
शहर को 16 नवंबर मध्यरात्रि तक नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है। बिना अनुमति ड्रोन या किसी अन्य हवाई उपकरण का उपयोग करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सांस्कृतिक आयोजनों में तेज ध्वनि और अश्लील संगीत पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।
पुलिस कर्मी रहेंगे अलर्ट
हर ड्यूटी प्वाइंट पर 10-10 पुलिसकर्मियों की टीम तैनात होगी। ये टीम भीड़ नियंत्रण के लिए रस्सा, ड्रैगन लाइट और फ्लड लाइट के साथ तैनात रहेगी। गंगा घाटों पर सर्च ऑपरेशन और सुरक्षा का नेतृत्व डीसीपी और एसीपी स्तर के अधिकारी करेंगे।
बैठक में शामिल अधिकारी
पुलिस कमिश्नर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में संयुक्त पुलिस आयुक्त के. एजिलरसन, अपर पुलिस आयुक्त एस. चन्नप्पा, डीसीपी वरुणा चंद्रकांत मीणा, डीसीपी काशी गौरव बंसवाल, डीसीपी ट्रैफिक ह्रदेश कुमार समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment