वाराणसी न्यूज़

Photo of author

By Rupesh Sharma

सबका साथ हो – गंगा साफ हो… का संदेश देकर राजघाट पर चला ‘वृहद स्वच्छता’ अभियान “
वाराणसी न्यूज़
रिपोर्टर विवेक सिनहा
झारखंड आज तक न्यूज़
वाराणसी उत्तर प्रदेश
वाराणसी। स्वच्छ गंगा – निर्मल गंगा” की अपील करते हुए विजयदशमी के बाद राजघाट पर लोगों द्वारा विसर्जित किए गए करीब चार टन निर्माल्य, कपड़े, पॉलीथिन, धार्मिक तस्वीरें, मूर्तियों एवं अन्य प्रदूषित कर रहे हैं सामग्रियों को नमामि गंगे, नगर निगम, सुबह ए बनारस क्लब एवं केआरके संस्थाओं ने बटोर कर निस्तारित किया । “हम नहीं रुकेंगे – हम स्वच्छ करेंगे” जैसे गगन भेदी उद्घोष के साथ सैकड़ो ने गंदगी न करने का संकल्प लिया । गंगा किनारे “मानव श्रृंखला” बनाकर “सबका साथ हो- गंगा साफ हो ” के लक्ष्य को साध कर पर्यावरण हित में जन भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की गई ।
नमामि गंगे की ओर से काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला, सुबह ए बनारस क्लब के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल, क्षेत्रीय पार्षद बबलू शाह, नगर निगम सेनेटरी इंस्पेक्टर अपर्णा वाजपेयी, राजेश गुप्ता सचिव केआरके, आदमपुर जोन के जेईएसओ रविचंद्र निरंजन, नमामि गंगे महानगर प्रभारी पुष्पलता वर्मा, निधि अग्रवाल, सोनू कुमार सहित नगर निगम के सैकड़ो कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Leave a Comment