भिवाड़ी में सेक्टर एक यूआईटी से मॉडर्न एकेडमी तक आरएसएस कार्यकर्ताओं ने निकाला पथ संचलन

Photo of author

By Rupesh Sharma

भिवाड़ी में सेक्टर एक यूआईटी से मॉडर्न एकेडमी तक आरएसएस कार्यकर्ताओं ने निकाला पथ संचलन

 

भिवाड़ी में आज प्रातः काल सेक्टर 1 यूआईटी से मॉडर्न एकेडमी तक आरएसएस कार्यकर्ताओं ने पद संचलन निकाला। नगर बौद्धिक प्रमुख मातादीन ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा विजयदशमी के दिन आर एस एस की स्थापना महाराष्ट्र के नागपुर में हुई थी, तब से आज तक प्रतिवर्ष ऐसे पथ संचलन का आयोजन पूरे देश और विश्व में किया जाता है। भिवाड़ी नगर को पांच नगरों में विभक्त किया गया है, जिसमें आज एक नगर का पथ संचलन किया गया है। प्रांत प्रमुख मनोज जी ने अपने उद्बोधन में विजयदशमी क्यों मनाते हैं, इसके ऊपर प्रकाश डाला है। पथ संचलन में सैकड़ो आरएसएस कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Comment