भाटिया बिरादरी प्रबंध समिति द्वारा भाटिया भवन में हुआ भव्य दीपावली मिलन समारोह का आयोजन
जयपुर के राजा पार्क स्थित भाटिया भवन में, गत रात्रि दीपावली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें भाटिया समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस कार्यक्रम में 80% अंक से ऊपर लाने वाले सभी बच्चों को ट्रॉफी व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भाटिया समाज जयपुर के अध्यक्ष अजय भाटिया ने दिवाली स्नेह मिलन समारोह के अवसर पर समाज को संबोधित किया तथा समाज के लिए जो कार्य वह कर रहे हैं, और आने वाले समय में जो कार्य करने वाले में इसके बारे में समाज को अवगत कराया। दिनांक 12 जनवरी 2025 को युवक युवती परिचय सम्मेलन होने जा रहा है जिसकी जानकारी सी के भाटिया ने आए हुए सभी भाटिया बिरादरी के लोगों को दी, और नियमों के बारे में अवगत कराया। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम और भोजन की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम में समाज की महिलाएं, पुरुष और सैकड़ो की संख्या में बच्चे उपस्थित रहे।