प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की स्थानीय कदमा जमशेदपुर शाखा की ओर से विजयादशमी के मौके पर शिवशक्ति मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूप के साथ भगवान गणेश,कार्तिक की भी चैतन्य झांकी दिखाई गई, मुख्य रूप से जीवंत महिषासुर संग्राम और वध को बुराई पर अच्छाई की नाटकीय प्रस्तुति को लोगो ने बहुत ही सराहा। माता की आरती के लिए शहर के गणमान्य यूरोलॉजिस्ट समाजसेवी डा संजय जौहरी जी, त्रिभुवन यादव जी टाटा वर्कर्स यूनियन के कमिटी मेंबर श्री निलेश सिंह जी , श्री बृजेश जयंती पटेल जी उपस्थित हुए,सभी ने ब्रह्माकुमारीज द्वारा आयोजित मां दुर्गा की चैतन्य झांकी द्वारा समाज को संदेश देने के लिए इस आयोजन की बहुत प्रशंसा की और आम जनता के प्रति अपनी शुभकामनाए भी प्रकट किया , कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था प्रभारी संजू बहन ने उपस्थित लोगों को नवरात्रि और दशहरा की आध्यात्मिक महत्व को समझाया की कैसे स्वयंभू शिव द्वारा इस कलयुगी घोर अज्ञान अंधकार में माताओं कन्याओं द्वारा सभी को ज्ञान अमृत पिला कर फिर से स्वर्णिम दुनिया बनाने का कार्य करा रहे है, अपने अंदर के रावण अर्थात विकारों को समाप्त कर सच्चा सच्चा दशहरा मनाना है। दिनांक 13 विसर्जन के दिन विधिवत रावण दहन का कार्यक्रम रखा गया है जिसमें राम लक्ष्मण सीता हनुमान जी की चैतन्य झांकी भी प्रस्तुत की जाएगी और रावण दहन का भी कार्यक्रम होगा l तो आप सभी कार्यक्रम का लाभ जरूर ले। इस मौके पर कार्यक्रम को सफल बनाने में ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र से जुड़े गोपाल भाई , शैलेंद्र भाई,दिनेश भाई, रंजीत भाई, बल्केश्वर भाई, कीर्तन भाई, हरि भाई,गंगा बहन, प्रीति बहन,पुष्पा बहन, शिवानी बहन, अलका बहन के साथ-साथ पूरी टीम का विशेष अथक मेहनत और सहयोग रहा ।