12 नवंबर मंगलवार तिजारा के आर्य समाज मंदिर में तिजारा को जिला मुख्यालय बनाने के संबंध एक आम जन की मिटिग बुलाई गई जिसकी अध्यक्षता राज कुमार अग्रवाल ने की। मिटिग मे आम जन, सभी संगठनों के अध्यक्षो से सम्पर्क कर इस मुहिम से जुड़ने एवं इस अभियान को एक दमदार अभियान बनाने पर बल दिया। मिटिग मे हरि नारायण शर्मा, कमलेश पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका,झब्बू राम सैनी अध्यक्ष नगर पालिका, बडडन गूजर, सुल्तान सिंह पालीवाल, पुरषोत्तम गजमोति सतपाल प्रजापति अध्यक्ष प्रजापति समाज अशोक शेखावाटी कोचिंग सेंटर मुकेश कुमार सैनी एडवोकेट केप्टीन महेंद्र कुमार आदि वक्ताओं ने मिटिग को संबोधित किया। हरि नारायण शर्मा ने संचालन समिति के गठन , जनसभा एवं प्रचार प्रसार के लिए जन सहयोग एवं धन सहयोग की बात रखी। इस पर सभी उपस्थित सदस्यों ने अपने अपने विचार रखे। इस बात पर सर्व सम्मति से सहमति बनी की तिजारा को जिला मुख्यालय बनाने पर एकमत होकर एक प्रतिनिधिमंडल महंत बालक नाथ तिजारा विधायक एवं भूपेंद्र सिंह यादव से केबीनेट मंत्री से मिले अपनी मांग से उन्हें अवगत करावे एवं तिजारा को जिला मुख्यालय बनाने जाने के लिए निवेदन किया जावे। इसके पश्चात आगे की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।इस अवसर पर फतेह सिंह सैनी प्रधान आर्य समाज मंदिर, तारा चंद्र सैनी आर्य समाज मंदिर, सूबेदार भूप सिंह अध्यक्ष, बाबूलाल यादव उपाध्यक्ष सुबेदार शीशराम के अलावा सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।