घाटशिला के जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू ने ग्रामीण क्षेत्र के

Photo of author

By Rupesh Sharma

घाटशिला के जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू ने ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों का दौरा कर सिंदूर खेला में शामिल हुई। काशीदा,देवली,काड़ाडुबा, कालचिति, चापड़ी,खरस्वती, बांधडीह, अमाईनगर, राजस्टेट, न्यू कॉलोनी समेत विभिन्न पूजा पंडालों का दौरा किया। महिलाओं ने जिला परिषद सदस्य संग एक दूसरे को सिंदूर लगाकर अखंड सौभाग्य की कामना की।इसके उपरांत मां दुर्गा को विदाई दी गई।इस दौरान बड़ी संख्या महिलाएं उपस्थित थी।

 

 

Leave a Comment