गेलपुर स्थित शहीद भगत

Photo of author

By Rupesh Sharma

गेलपुर स्थित शहीद भगत
सिंह कॉलेज (प्राइम रोज कॉलेज) में अंतर महाविद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

तिजारा विधानसभा के भोकर रोड स्थित शहीद भगत सिंह कॉलेज गैलपुर के प्राइम रोज कॉलेज कैंपस स्थित आज मत्स्य यूनिवर्सिटी से संबंधित अंतर महाविद्यालय ताई कमांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिला अलवर एवं खैरथल तिजारा से सात लड़कों की एवं पांच बालिकाओं की टीमों ने भाग लिया, लड़कों की देव इंटरनेशनल कॉलेज अलवर की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं द्वितीय स्थान आर्ट्स कॉलेज अलवर ने प्राप्त किया, वहीं तीसरा स्थान मत्स्य पीजी कॉलेज बानसूर ने प्राप्त किया। जबकि लड़कियों की टीम में प्रथम स्थान पर शहीद भगत सिंह प्राइम रोज कॉलेज गैलपुर की छात्राओं ने जीत प्राप्त की, वहीं द्वितीय स्थान पर जीडी कॉलेज अलवर की बालिकाएं रही एवं तृतीय स्थान पर देव इंटरनेशनल कॉलेज अलवर ने प्राप्त किया। टूर्नामेंट का उद्घाटन डॉक्टर दिनेश यादव भाजपा नेता एवं टपूकड़ा थाना अधिकारी भगवान सहाय शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर कॉलेज चेयरमैन मनोज यादव, प्राचार्य डॉक्टर आरके पांडे, बचपन स्कूल की प्रिंसिपल शालू शर्मा, प्रोफेसर सुषमा यादव, रवि शर्मा खेल प्रभारी, निशा कुमारी, तरन्नुम बानो, प्रोफेसर पायल, खुशबू, नीरज अत्री, एवं पर्यवेक्षक रजनीश जैमन, अभिजीत बालियान के साथ सैकड़ो छात्र एवं छात्राओं सहित खिलाड़ी उपस्थित रहे।

मुकेश शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Comment