महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह का धूमधाम से किया गया आयोजन

Photo of author

By Rupesh Sharma

महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह का धूमधाम से किया गया आयोजन

तिजारा कस्बे में वाल्मीकि समाज की ओर से दो दिन तक मनाया रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि जयंती का समारोह। इस अवसर पर भजन संध्या के साथ ही दो दिनों तक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, तथा महर्षि वाल्मीकि भगवान की शोभायात्रा बैंड बाजे के साथ बड़ी धूमधाम के साथ पूरे कस्बे में निकाली गई। इस मौके पर जाटव समाज तिजारा की ओर से महर्षि वाल्मीकि जी की शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया एवं खीर का प्रसाद वितरण किया गया। जाटव समाज के अध्यक्ष सुरेश चंद जाटव, नारायण राजोरिया, गुलशन कुमार, ताराचंद पालीवाल, विजय पालीवाल, भवानी सिंह, सोनू गुर्जर ने एवं बाल्मिक समाज की ओर से रमेश टीमल, धर्मपाल मर्दाने, अनिल कुमार, आनंद कुमार, राजू मर्दने, आदि ने महर्षि वाल्मीकि मंदिर में जयंती समारोह का समापन समारोह मनाया। समापन समारोह में पंचायत समिति प्रधान जेपी यादव, नगर परिषद के पूर्व सभापति राजेश जांगिड़, मुनि गुर्जर, रामेश्वर दयाल सैनी कार्यक्रम में मौजूद रहे। इस अवसर पर पूर्व सभापति राजेश जांगिड़ ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि जी के आदर्शों पर चलकर समाज का उत्थान करें तथा बालिका शिक्षा पर बोलते हुए राजेश जांगिड़ ने कहा कि आज की युग में शिक्षा ही बहुत बड़ा महत्वपूर्ण एक मूल मंत्र के समान है। जब समाज में शिक्षा का प्रचार प्रसार होगा तो समाज एकदम जागृत हो जाएगा और समाज को एकजुट होकर रहना चाहिए।

Leave a Comment