जिला कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक
जलझूलनी एकादशी को किया जाएगा जल महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन
खैरथल-तिजारा, 11 सितंबर। जिला कलेक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को जिला सचिवालय खैरथल में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने सम्भावित मौसमी बीमारियों की रोकथाम, बिजली, पानी, सार्वजनिक आवश्यक सेवाओं की सूचारू रूप से आपूर्ति, विभागीय फ्लैगशिप योजना एवं समीक्षा बैठकों की अनुपालना रिपोर्ट, सम्पर्क पोर्टल आदि की वर्तमान स्थिति एवं प्रगति की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने जलझूलनी एकादशी को मनाये जा रहे जल महोत्सव कार्यक्रम के स्थल व आयोजन को लेकर सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से अस्पतालों में आ रहे मरीजों की ओपीडी एवं आईपीडी संख्या तथा सरकारी अस्पताल में हो रहे प्रसव की संख्या की जानकारी भी ली। उन्होंने बैठक में नगर परिषद कनिष्क अभियंता से शहर में हो रहे कचरा संग्रहण प्रणाली तथा वर्षा के कारण जल भराव स्थिति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को अतिवृष्टि से खराब हुई सड़क को त्वरित गति से मोटरेबल बनाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने बजट घोषणाओं की क्रियान्विति की समीक्षा करते हुए कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार बजट घोषणाओं की क्रियान्विति जल्द से जल्द पूर्ण की जाये। उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारी से टीकाकरण की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी से जिले के छात्रावास, पालनहार, पेंशन योजना सहित जिले में संचालित अभियान की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की।
बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेंद्र सिंह यादव, कोषाधिकारी सुरेश कुमार बंसल, शिक्षा अधिकारी राजकुमार जैन, अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग भूरी सिंह, सीएमएचओ अरविंद गेट, समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र कुमार, अधीक्षण अभियंता पीएचईडी धर्मेंद्र यादव, अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग एससी महावर, नगर परिषद सहायक अभियंता भूपेंद्र, नगर परिषद कनिष्क अभियंता मोतीलाल वर्मा, उपनिदेशक श्रम विभाग राकेश चौधरी, उपनिदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग अजय यादव, कृषि विभाग उपनिदेशक बृजवासी मीणा, सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।