गुड़ाबाँधा प्रखंड क्षेत्र के बनमाकड़ी अस्पताल चौक में आगामी वीर शहीद साबुआ हांसदा की शहादत दिवस मनाने की तैयारी को लेकर एक बैठक प्रखंड क्षेत्र के प्रभारी सह बहरागोड़ा प्रखंड अध्यक्ष असित कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में हुई ,
मुख्य अतिथि विधायक समीर कुमार मोहंती जी उपस्थित हुए इस दौरान आगामी 12 सितंबर चाकुलिया प्रखंड के केरूकोचा हाट मैदान में आयोजित होने वाले वीर शहीद साबुआ हांसदा के 37 वें शहादत दिवस को भव्य ऐतिहासिक एवं सफल करने को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा की गई।
मौके पर असित मिश्रा, गोपन परिहारी,बेलबती मुर्मू,बिनोद बागल, सकीला हेंब्रम,दसमत सोरेन,पद्म लचन बेरा,रिंकू प्रधान, मेघराय हेंब्रम,रबी मुर्मू, हाड़ी राम सोरेन,साहेब राम सोरेन,श्याम पद टुडू, दिनेश साव,बंकिम सोरेन,आदि उपस्थित थे।