आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत आज दिनाक 11 .09 .2024 को जुगसलाई नगर परिषद द्वारा राम जानकी कन्या मध्य विद्यालय जुगसलाई में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का आम नागरिकों को लाभ लेने हेतु शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में जुगसलाई से लगभग 410 लोग सम्मलित हुए।
विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे दीन दयाल अंतोदया योजना अंतर्गत- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना (मुख्य मंत्री श्रमिक योजना, पी.एम स्वनिघि योजना पथ विकृता के लिए, एस.एच.जी.को लोन उपलब्ध कराना), प्रधान मंत्री आवास योजना (शहरी), स्वास्थ्य विभाग से संबंधित योजना, महिला एवं बाल विकास विभाग से संबंधित योजना (सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना), झारखंड मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना, सामाजिक सुरक्षा विभाग से संबंधित योजनाए (सर्वजन पेंशन योजना), खाद्य आपूर्ति सुरक्षा योजना (राशन कार्ड) से संबंधित, शिक्षा विभाग अन्तर्गत गुरुजी क्रेडिट योजना, बिजली विभाग से संबंधित योजनाओ के लाभ लेने के लिए आवेदन प्राप्ती हेतु शिविर लगाया गया और स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही रोड- नाली निर्माण एवं मरम्मती, चापाकल मरम्मती का आवेदन, साफ़ -सफाई, स्ट्रीट लाइट मरम्मति, होल्डिंग, ट्रेंड लाइसेंस एवं जल सयोजन से सम्बन्धित आवेदन जन्म -मृत्यु प्रमाण पत्र के आवेदन प्राप्ती के लिए भी काउंटर बनाया गया। जिसमे लोगो से आवेदन लिए गया। शिविर में आधार अपडेशन की जानकरी दी गयी, प्रज्ञा केंद्र द्वारा सरकार द्वारा संचालित योजनाओ को ऑनलाइन आवेदन लेने हेतु भी शिविर लगाया गया।
शिविर में लगभग 287 आवेदन प्राप्त हुए।
श्री संदीप पासवान कार्यपालक पदाधिकारी जुगसलाई नगर परिषद के द्वारा कैंप का निरीक्षण किया गया एवं लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु अभिप्रेरित किया गया।
आगामी दिनांक 13.09.2024 को जुगसलाई नगर परिषद अंतर्गत आर. पी. पटेल हाई स्कूल जुगसलाई मेंआपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन प्रस्तावित है।
शिविर में नगर प्रबंधक-राजेंद्र कुमार, नगर मिशन प्रबंधक ग्लेनिश मिंज, कनीय अभियंता मुकेश कुमार मोदी, तनुज जैन, शकील अहमद अंसारी, अजीत कुमार, प्रणव मंडल, सामुदायिक संगठनकर्ता पुष्पा तिर्की, ज्ञानेश्वर प्रसाद, राजीव रंजन सिंह,अमृता साक्षी एवं अन्य कार्यालय कर्मचारी, विभिन्न विभागों से आए प्रतिनिधि एवं अन्य गण मान्य लोग सम्मलित हुए।