आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत बहरागोड़ा प्रखंड के #मौदा व #बनकाटा पंचायत भवन

Photo of author

By Rupesh Sharma

  1. ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत बहरागोड़ा प्रखंड के #मौदा व #बनकाटा पंचायत भवन में आयोजित शिविर में शामिल होकर *स्थानीय विधायक समीर कुमार मोहंती* ने उदघाटन किया। शिविर के जरिए आपकी आवाज और तकलीफों को समझने का हमें मौका मिलता है। इससे साफ दिखता था कि पूर्व की सरकारों में न ब्लॉक कार्यालय काम करता था, न जिला। लोग अपनी समस्याओं के बारे में अधिकारियों को आवेदन देते हैं पर उनका हल नहीं निकल पाता था। आज यह व्यवस्था बदली है।

वहीं लोगो को सम्बोधित करते हुए विधायक समीर कुमार मोहंती ने कहा की आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से लोगो को काफ़ी फायदा हो रहा हैं, सरकार के कल्याणकारी योजना का लाभ मिल रहा हैं, जिससे विपक्ष के लोग विकास के काम से काफ़ी घबरा गए हैं।….वहीं भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा जब से हमारी सरकार बनी हैं तब से सरकार गिराने में लगे हैं,हमारे लोगो को तोड़ने में लगे हैं, हमलोग घबराने वाले नहीं हैं ।
Hemant Soren
#SarkarApkeDwar
#आपकी_योजना_आपकी_सरकार_आपके_द्वार

मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष असित मिश्रा, सीओ भोला शंकर महतो, उप प्रमुख मुन्ना होता,मुखिया पुरुस्ततम सिंह,पशुपालन पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार सिंह, रासबिहारी साव, गोपन परिहारी,राजू माइती, धोनू साव,चंदन माईती,जेई अभिजीत बेरा,दसरथ माईती,देवाशीष पैरा,मिथुन कर,विभाग सभी पदाधिकारी और जेएसएलपीएस महिलाओं और लाभुको आदि उपस्थित थे

Leave a Comment